अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो जल्द ही Google आप को एक मौका देने वाला है।
Google ने India में अपने Google Task Mate App की Testing शुरू कर दी है।
इस Application के जरिए आप अपने mobile phone की हेल्प से earning कर सकते हैं।
अभी ये App Beeta version में है, जहां इसकी testng की जा रही है।
Refferal code के साथ Selected testers तक सीमित है।
इस me kai तरह के कई task होंगे, जिन्हें पूरा कर users unlimited earnings कर सकते हैं।
यह एक अच्छा विकल्प है Part-time work करके पैसा earn करने का ।
Also Read-https://moneycreater.com/top-5-money-earning-apps-in-2019/
How To Use task mate app And Earning
Google Task Mate App में तीन तरीकों से earning होगी।
इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने करीबी टास्क ढूंढना होगा।
इसके बाद इस टास्क को पूरा करना होगा।
फिर टास्क पूरा करने के बाद आपको पेमेंट लेना होगा।
यहां टास्ट को दो कैटेगरी में बांटा गया है।
1- सिटिंग टास्क
2- फील्ड टास्क
सिटिंग टास्क मे Recording or Transcription जैसे टास्क हैं।
फील्ड टास्क में बाहर जाकर दुकान की तस्वीर लेने के साथ मैपिंग डिटेल्स को सुधारना होता है।
एक खास बात यह भी होगी कि अगर यूजर की किसी टास्क में दिलचस्पी नहीं है तो वह उस टास्क को स्किप भी कर सकते हैं।
आपको फोटो क्लिक करके पोस्ट करने से लेकर , सर्वे के सवालों का जवाब देने या फिर इंग्लिश से अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट का काम करना पड़ सकता है।
ऐप में यूजर्स की रैंकिंग, उसने कितने टास्क पूरे किए, कितने टास्क सही से किए, उसका लेवल कहां तक पहुंचा, सब दिखाई देगा।
Also Read-https://moneycreater.com/khabri-app-se-earning-kese-kare/
कैसे होगा भुगतान Task Mate App me
टास्क पूरा करने वाले यूजर्स को स्थानीय currency में भुगतान होगा।
हालांकि इस App का इस्तेमाल Refferal code के बिना नहीं किया जा सकता है।
अपनी कमाई को प्राप्त करने के लिए Third party app से अकाउंट को लिंक करना होगा।
टास्क को पूरा करने के बाद हुई earning को ,
cash out करने के लिए account details या ई-वॉलेट को Google Task Mate App में पैमेंट पार्टनर के साथ रजिस्टर कराना होगा।
इसके बाद अपने प्रोफाइल पेज पर जाएं और फिर कैश आउट ऑप्शन पर टैप करें।
Conclusion
आपको यह पोस्ट केसी लगी । आप comments करके बताइए।
धन्यवाद